लखनऊ, जून 20 -- लखनऊ, संवाददाता। जवाहर भवन इंदिरा भवन परिसर में भारतीय स्टेट बैंक जवाहर भवन के परिसर में 70 साल पूरे होने पर रक्तदान शिविर का आयोजन हुआ। केजीएमयू की ब्लड बैंक की ओर से लगे शिविर में मुख्य अतिथि डीजीएमई किंजल सिंह रहीं। एसबीआई के सहायक महाप्रबंधक रोहित वाजपेयी ने पौधा देकर उनका स्वागत किया। शिविर में 25 यूनिट स्वैच्छिक रक्तदान हुआ। रक्तदान में अध्यक्ष सतीश पांडेय, सुशील बच्चा, निशांत उपाध्याय, मनुज खन्ना, पवन द्विवेदी, मुकेश कुमार, सुधांशु, सर्वेश पांडेय, अमित खरे, अनुराग भदौरिया, ज्योति त्रिपाठी, श्रुति भटनागर, मीना सिंह, आदर्श त्रिपाठी आदि रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...