लातेहार, अप्रैल 24 -- लातेहार प्रतिनिधि। जवाहर नवोदय विद्यालय,लातेहार के सांस्कृतिक कला केंद्र में 16वीं संभाग स्तरीय कुश्ती प्रतियोगिता का समापन बुधवार को हो गया। प्रतियोगिता में पटना, झारखंड और बिहार के स्कूलों से आए विभिन्न नवोदय विद्यालय के 67 प्रतिभागियों ने भाग लिया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि के रूप में पहुंचे एसपी कुमार गौरव का प्राचार्य प्रदीप कुमार सिंह ने पुष्प गुच्छ प्रदान कर उनका स्वागत किया। मौके पर बालिकाओं के द्वारा आकर्षक स्वागत गीत एवं नृत्य प्रस्तुत किया गया। स्वागत वक्तव्य प्राचार्य प्रदीप कुमार सिंह ने प्रस्तुत किया । प्राचार्य श्री सिंह ने नवोदय विद्यालय की विशिष्टताओं और उपलब्धियों को बताया। कक्षा छठवीं की बच्ची अन्वेषा पण्डा ने राम की स्तुति का सस्वर पाठ किया। मुख्य अतिथि एसपी श्री गौरव ने कार्यक्रम की सफलता के लिए ज...