गंगापार, मार्च 9 -- गर्मी बढ़ने के साथ जवाहर नवोदय विद्यालय मेजा खास में पेयजल संकट घहरा गया है। कॉलेज के प्राचार्य प्रमोद कुमार मिश्र टैंकर से पानी मंगवाकर जलापूर्ति करा रहे हैं। बताया कि पठारी क्षेत्र होने की वजह से भूजलस्तर गर्मी के दिनों में काफी नीचे चला जाता है। पानी सप्लाई के लिए 15 एचपी की मोटर पंप बोर में फंस गई है, जिसे निकाले जाने का प्रयास चल रहा है, इस दौरान पानी की कमी न हो इसे देखते हुए पानी मेजा खास से टैंकर द्वारा मंगवाया जा रहा है। जवाहर नवोदय के हास्टल व भोजनालय के पास बोर से पानी निकालने का क्रम चल रहा है। बता दें कि छात्रावास में कुल छात्र व छात्राओं की संख्या 569 है, इसके अलावा शिक्षक व शिक्षणेत्तर कर्मचारी भी आवासीय परिसर में रहते हैं। प्राचार्य ने बताया कि पेयजलपूर्ति के लिए कॉलेज से लगभग दो किलोमीटर गुनई गहरपुर गां...