कोडरमा, जून 26 -- झुमरी तिलैया निज प्रतिनिधि। यूपीएस तिलैया बस्ती स्कूल की छात्रा देविका कुमारी का चयन नवोदय विद्यालय प्रवेश परीक्षा में हुआ है। गरीबी रेखा से नीचे बसर करने वाले तिलैया बस्ती निवासी पिता सुमित दास, माता सरिता देवी की पुत्री देविका कुमारी शिक्षकों के मार्गदर्शन व अपनी लगन और मेहनत से नवोदय विद्यालय की प्रवेश परीक्षा में उत्तीर्ण होकर अपनी संघर्षरत मां के सपनों को साकार की है। इस उपलब्धि से माता सरिता देवी काफी खुश और उत्साहित है। वहीं दादा किशुन दास, नाना जगदीश दास व दादी बसंती देवी देविका की उपलब्धि से काफी गौरवान्वित हैं। देविका ने जेएनवी में चयन होकर परिवार जनो के साथ अपने स्कूल के नाम को रौशन किया है। देविका बड़ी होकर प्रशासनिक सेवा में जाकर देश की सेवा करना चाहती हैं। शिक्षक अमित कुमार ने खुशी जाहिर करते हुए देविका को ...