सिमडेगा, दिसम्बर 28 -- कोलेबिरा, प्रतिनिधि। पीएम श्री जवाहर नवोदय विद्यालय परिसर में रविवार को एलुमुनी मीट का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में विद्यालय के विभिन्न बैचों के सैकड़ों पूर्व छात्रों ने शिरकत की, जिससे पूरा परिसर पुरानी यादों और उत्साह से सराबोर हो उठा। कार्यक्रम का शुभारंभ विद्यालय के प्राचार्य संजय कुमार और वरिष्ठ शिक्षकों द्वारा दीप जलाकर किया। समारोह को संबोधित करते हुए प्राचार्य संजय कुमार ने कहा कि पूर्व छात्र किसी भी संस्थान की असली धरोहर होते हैं और उनकी सफलता विद्यालय के लिए गर्व का विषय है। शिक्षक मनोज, सुनील, आशुतोष कुमार पांडे, सुशील कुमार, अवधेश रजक, आशीष कुमार, बी. एन. राम, प्रवीण जी, सुनैना जी, अणिमा जी, प्रतिमा जी और गीता जी ने अपने पुराने विद्यार्थियों से मिलकर उनकी प्रगति जानी और उन्हें भविष्य के लिए मार्गदर्शन द...