उन्नाव, नवम्बर 27 -- फतेहपुर चौरासी। क्षेत्र के राजीव पुरम कालीमिट्टी स्थित जवाहर नवोदय विद्यालय में बृहस्पतिवार को मॉडल युवा ग्राम सभा (एमवाईजीएस) का आयोजन किया गया।जिसमें विद्यालय के बच्चों ने ग्राम सभा की कार्यव्यवस्था और विकास के तरीके बताए।कार्यक्रम में आए आनंद मिश्रा प्राचार्य जवाहर नवोदय विद्यालय कानपुर देहात, व प्रतिमा पुरी प्राचार्या जवाहर नवोदय विद्यालय कालीमिट्टी राजीवपुरम उन्नाव तथा उपप्राचार्य रोहित सिंह राठौर, एपी कटियार ने मां सरस्वती की प्रतिमा के समक्ष दीप प्रज्वलन तथा माल्यार्पण कर कार्यक्रम की विधिवत शुरुआत की गई। इसके बाद राष्ट्रगान हुआ, जिससे पूरा परिसर देशभक्ति के भाव से सराबोर हो उठा। छात्रों में ही एक छात्र ने ग्राम सचिव और एक छात्र ने सरपंच की भूमिका निभाई।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्वि...