अररिया, मई 10 -- अररिया। जिले के जोकीहाट थानाध्यक्ष के द्वारा समय सीमा के अंदर शो-कोज नोटिस का जवाब नहीं देने पर न्यायालय आदेश की अवहेलना, कर्तव्यहीनता व लापरवाही का दोषी मानते हुए उत्पाद न्यायधीश-02 संतोष कुमार गुप्ता ने जोकीहाट थानाध्यक्ष राजीव कुमार झा के विरुद्ध अवमानना मानते हुए आठ मई 2025 से लेकर जबतक शो-कॉज दाखिल नहीं किया जाता है, तबतक थानाध्यक्ष के वेतन से प्रतिदिन 500/- रुपये की कटौती की जायेगी तथा यह राशि जिला विधिक सेवा प्राधिकरण अररिया के खाते में जमा कराई जाएगी। साथ ही सेवा पुस्तिका में वेतन कटौती की प्रविष्टि करने व उनके खिलाफ विधि सम्मत कार्रवाई का भी निर्देश दिया है। बताया जाता है कि जोकीहाट थाना कांड संख्या 118/2025 के अभियुक्त राकेश कुमार से थानाध्यक्ष मोबाईल, 3600 रुपये नगद, चांदी का ब्रेसलेट व सोने का बजरंग बली लॉकेट ...