सोनभद्र, अक्टूबर 13 -- घोरावल। विकास खंड घोरावल के खड़हा ग्राम में नवदुर्गा पूजा समिति ने रविवार को जवाबी बिरहा का आयोजन किया। जवाबी बिरहा में पूरी रात लोग झूमते रहे। कार्यक्रम का शुभारंभ दुर्गा पूजा समिति के अध्यक्ष रामचंद्र एवं पूर्व ग्राम प्रधान सुरेश कुमार शुक्ला ने किया। इस दौरान प्रमोद लाल योगी गाजीपुर एवं लक्ष्मी प्रियदर्शी बिहार के बीच जवाबी बिरहा का आयोजन किया गया, जिसमें एक से एक धुन और लोकगीत पर दर्शक झूमते रहे। रात नौ बजे से शुरु जवाबी बिरहा कार्यक्रम सोमवार को सुबह छह बजे तक चलता रहा। हजारों लोगों ने जवाबी बिरहा का लुत्फ उठाया। संगीत प्रेमियों ने खुले आसमान तले ठंड के समय बैठकर बिरहा के एक से एक सुमधुर गीतों पर तालियां बजाते देखे गए। इस मौके पर लोकपति यादव, वीरेंद्र प्रसाद, बृजेश कुमार, दीनदयाल यादव, छोटेलाल, दीनदयाल मौर्य आदि...