प्रयागराज, अक्टूबर 8 -- प्रयागराज। आज के प्रतिस्पर्धात्मक युग में युवाओं के लिए सरकारी नौकरी हासिल करना सपना बन चुकी हैं। इसी सपने को साकार करने के लिए लाखों अभ्यर्थी हर वर्ष उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग समेत दूसरे आयोगों और भर्ती संस्थाओं की परीक्षाओं में भाग लेते हैं। लेकिन जब वही आयोग पारदर्शिता और जवाबदेही से पीछे हटने लगे, तो प्रश्न उठना स्वाभाविक है। बीते कुछ वर्षों से उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग, उत्तर प्रदेश शिक्षा सेवा चयन आयोग के परीक्षाओं की अंतिम उत्तर कुंजी जारी न करने की परंपरा ने विवाद खड़ा कर दिया है। इससे इन आयोगों की कार्यप्रणाली पर एक बार फिर पारदर्शिता को लेकर सवाल खड़े हो गए हैं। प्रतियोगी छात्रों का कहना है कि आयोग यदि अपनी प्रक्रिया को सही और निष्पक्ष मानता है, तो अंतिम उत्तर कुंजी जारी करने में हिचकिचाहट क्यों कर रहा ...