गिरडीह, अगस्त 26 -- गावां। गावां प्रखंड स्थित नगवां पंचायत के चक निवासी हवलदार मधुसूदन यादव की मौत से परिजनों समेत पूरे गांव में मातम छा गया। वे बोकारो जिले के अमलाबाद ओपी में नियुक्त थे। सोमवार को स्नान करने के दौरान दामोदर नदी के तेज बहाव में बह गए। मंगलवार की दोपहर एनडीआरएफ टीम की मदद से शव को निकाला गया। मौत की खबर गावां स्थित चक गांव में आते ही परिजनों में मातम छा गया। मृत हवलदार वहां दो वर्ष से ड्यूटी में तैनात थे। उन्हें दो पुत्री व एक पुत्र है। मौत की खबर से पत्नी गीता देवी बार बार बेसुध हो रही थी। काफी संख्या में सूचना के बाद लोग उनके घर पहुँचे व परिजनों को ढांढस बंधाया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...