हरिद्वार, जुलाई 28 -- हरिद्वार, संवाददाता। भारतीय सेना में जोधपुर तैनात एक जवान की पत्नी ने ज्वालापुर आर्यनगर क्षेत्र में अपनी जेठानी व उसके मायके वालों पर गंभीर आरोप लगाते हुए एफआईआर दर्ज कराई है। जिसमें आरोपियों पर घर में घुसकर मारपीट, अभद्रता और धमकी देने का आरोप लगाया है। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पुलिस के मुताबिक, आर्यनगर गली नंबर तीन निवासी एकता यादव ने तहरीर देकर बताया कि उनके पति अरुण यादव भारतीय सेना में कार्यरत हैं और जोधपुर राजस्थान में तैनात हैं। वह अपने सास-ससुर और बच्चों के साथ रहती हैं। निचले हिस्से में जेठानी सुमन का परिवार रहता है। आरोप लगाया कि जेठानी के मायके वाले भी कई बार आकर अभद्रता करते हैं और धमकी देते हैं। 19 मार्च को आरोपित घर में घुस आए और गाली गलौच करते हुए अभद्रता की।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्...