फर्रुखाबाद कन्नौज, नवम्बर 17 -- फर्रुखाबाद। जवान का पार्थिव शरीर घर पहुंचते ही परिजनों का रो रोकर बुरा हाल हो गया। पूरे सम्मान के साथ पांचालघाट पर अंतिम संस्कार किया गया। फतेहगढ़ के बनखड़िया मोहल्ला निवासी रमेश चंद्र बीएसएफ में हेड कांसटेबल के पद पर थे। वह वर्ष 1995 में भर्ती हुए थे। इस समय 107 बटालियन सांभा जम्मू कश्मीर में तैनात थे। बीमारी के कारण उनकी रविवार को इलाज के दौरान मौत हो गयी थी। सोमवार को उनका पार्थिव शरीर सड़क मार्ग से घर लाया गया तो परिजनों का रो रोकर बुरा हाल हो गया । पुत्र राहुल, रूमांश व बेटी रेनू के अलावा परिवार के अन्य सदस्यों का रो रोकर बुरा हाल हो गया। पांचालघाट पर तहसीलदार सनी कनौजिया व राजस्व कर्मी मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...