पटना, मई 20 -- भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी (भाकपा) बिहार ने ऑपरेशन सिंदूर में वीरगति प्राप्त जवानों को शहीद का दर्जा दिए जाने की मांग की है। मंगलवार को पार्टी के राज्य सचिव रामनरेश पाण्डेय के नेतृत्व में एक प्रतिनिधिमंडल ने सारण के सपूत मो. इम्तियाज और सीवान के शहीद रामबाबू के परिवारों से मुलाकात की। भाकपा नेताओं के मुताबिक दोनों परिवारों ने दुख व्यक्त किया कि सरकार देश के लिए शहीद हुए जवानों को शहीद का दर्जा नहीं दे रही है। प्रतिनिधिमंडल में राज्य कार्यकारिणी सदस्य जितेंद्र कुमार, सुरेंद्र सौरभ, सीवान जिला मंत्री तारकेश्वर यादव, शिक्षक नेता राकेश कुमार, जावेद अलम, इरफान अहमद, मो. इस्लाम अंसारी, सुरेंद्र तिवारी आदि शामिल रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...