चम्पावत, जुलाई 18 -- बनबसा। एसएसबी की 57 वाहिनी के जवानों को इमिग्रेशन संबंधी जानकारी दी गई। इस दौरान तीन वाहिनी के 46 जवानों ने हिस्सा लिया। उप महानिरीक्षक अनिल शर्मा ने बताया कि एसएसबी के जवानों को इमिग्रेशन से संबंधित प्रक्रियाओं और नियमों की जानकारी दी गई। गोष्ठी में 39वीं व 49वीं वाहिनी से सात-सात और 57वीं वाहिनी से 32 कर्मियों ने हिस्सा लिया। इमिग्रेशन अधिकारी विक्रम के संचालन में हुए कार्यक्रम में कमांडेंट मनोहर लाल, सहायक कमांडेंट दिनेश यादव, उपनिरीक्षक आरती बुनकर, सहायक उप निरीक्षक राजू कुमार सिंह, अनिल कुमार, इंद्रभूषण आदि मौजूद रहे। --

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...