चक्रधरपुर, मई 1 -- गोईलकेरा, संवाददाता। गोईलकेरा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र की मलेरिया विभाग द्वारा बड़ैला स्थित सेफ कैंप में मलेरिया जागरूकता शिविर सह स्वास्थ्य शिविर का आयोजन बुधवार को किया गया। शिविर की अगुवाई एमटीएस सृष्टिधर महतो ने किया। मौके पर 22 सेफ जवानों का रक्त का नमूना लिया गया। इस दौरान उन लोगों का मलेरिया की जांच किया गया। जिसमें सभी मलेरिया निगेटिव पाए गए। इस मौके पर स्वास्थ्य विभाग द्वारा मलेरिया से बचाव, जवानों को मच्छरदानी लगाने, बुखार आने पर खून जांच कराने गड्ढों में जमा पानी की निकासी करने आदि की जानकारी दी गई। मौके पर सूबेदार दिनेश महतो, एमपीडब्ल्यू कुंदन कुमार, शंभु टुडू, सच्चिदानंद प्रधान, अरविंद मिश्रा आदि उपस्थित थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...