अंबेडकर नगर, दिसम्बर 13 -- अम्बेडकरनगर, संवाददाता। युवा कल्याण एवं प्रांतीय रक्षक दल विभाग का स्थापना दिवस मना। पीआरडी के 77वें स्थापना दिवस समारोह का आयोजन नगर के बीएन इण्टर कालेज में हुआ। कार्यक्रम का उद्देश्य रक्षक दल को सुसंगठित, अनुशासित एवं गौरव से परिपूर्ण संगठन के रूप में सशक्त कराना था। पुलिस बल के सहयोग से शांति एवं सुरक्षा का सम्पादन कराने वाले पीआरडी के स्थापना दिवस समारोह के मुख्य अतिथि जिला पंचायत अध्यक्ष श्याम सुन्दर वर्मा उर्फ साधु रहे। बैज अलंकरण के पश्चात स्थापना दिवस का शुभारम्भ पीआरडी ध्वज फहराकर किया। पीआरडी स्वयं सेवकों की तीन टोलियों ने परेड किया। प्रथम टोली की कमान कमांडर रामनगर, द्वितीय टोली की कमान कमांडर महेन्द्र कुमार तथा तृतीय टोली की कमान कमांडर मुकेश कुमार ने संभाली। कमांडर उमेश कुमार, अर्जुन और राम सूरत याद...