अलीगढ़, अगस्त 25 -- जवां, संवाददाता। राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ द्वारा संघ की स्थापना के 100 वर्ष पूर्ण होने पर शताब्दी वर्ष मनाया गया। इस अवसर पर क्षेत्र के श्रीराम सीनियर सेकेंडरी स्कूल में रविवार को एक भव्य कार्यक्रम आयोजित किया गया, जिसमें 500 से अधिक कार्यकर्ताओं ने हिस्सा लिया। इस दौरान मुख्य वक्ता के रूप में विभाग प्रचारक गोविंद कुमार ने कहा राष्ट्रीय सेवक संघ शताब्दी वर्ष मना रहा है, जिसके लिए 1 से 5 अक्टूबर तक विजय दशमी कार्यक्रम होगा, 10 से 30 नवंबर तक सघनगृह संपर्क अभियान चलेगा, 15 जनवरी 2026 से 15 फरवरी तक हिंदू सम्मेलन आयोजित होंगे, 6 से 20 मार्च 2026 तक सामाजिक सदभाव कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे, 1 से 10 अप्रैल 2026 तक प्रमुखजन गोष्ठी का आयोजन किया जाएगा, 15 अप्रैल से 25 अप्रैल तक बाल कार्यक्रम एवं बालकुंभ कार्यक्रम आयोजित होंग...