बक्सर, अगस्त 8 -- चक्की, एक संवाददाता। जवही दियारा के महाजी डेरा सहित पूरे क्षेत्र में बाढ़ का पानी में अब धीरे-धीरे उतरने लगा है। बक्सर गंगा नदी के जलस्तर में कमी आई है। जिसका असर तटवर्ती इलाकों में भी देखा जा रहा है। जवही बीडीसी सदस्य मुन्ना यादव ने बताया कि अब दियारा क्षेत्र के अधिकतर गांवों से पानी कम होने लगा है। ग्रामीण राहत महसूस कर रहे हैं। लेकिन, कीचड़ और गंदगी से कई जगहों पर बीमारियों का खतरा बना हुआ है। हालांकि, खेतों में पानी अब भी जमा है और फसलों को भारी नुकसान हुआ है। प्रशासन की ओर से अभी तक कोई राहत या सफाई अभियान शुरू नहीं किया गया है। जिससे लोगों में नाराज़गी देखी जा रही है। ग्रामीणों ने मांग की है कि बाढ़ के बाद की स्थिति को देखते हुए क्षेत्र में स्वास्थ्य शिविर और सफाई अभियान चलाया जाए।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से...