आरा, जुलाई 27 -- शाहपुर। कटाव पीड़ित जवईनिया गांव में हालात का जायजा लेने पहुंचे बखोरापुर के उद्योगपति अजय सिंह ने रविवार को पीड़ित परिवारों से मुलाकात की और उनकी समस्याएं सुनीं। गांव के टूटे हुए रास्ते, जलमग्न घर और बदहाल स्थिति को देखकर उन्होंने जरूरी सहायता प्रदान की। चटाई, चार्जिंग लाइट, त्रिपाल, सत्तू, काला नमक, आटा, सरसों तेल, चावल, दाल, मोमबत्ती और माचिस जैसी जरूरी चीजें स्वयं लोगों तक पहुंचाई। टीम के सदस्यों ने घर-घर जाकर जरूरतमंदों को सामग्री सौंपी, अस्थायी शिविरों में मदद पहुंचाई। ----- गड़हनी : 29 को मनेगा स्थापना दिवस, तैयारी में जुटी समिति गड़हनी, एसं। मंगलवार 29 जुलाई को गड़हनी प्रखंड का स्थापना दिवस मनाया जाएगा। इसके लिए प्रखंड के सभी जनप्रतिनिधि मिलकर तैयारी कर रहे हैं। प्रखंड प्रमुख विनोद यादव ने बताया कि 2024 में गड़हनी प...