गंगापार, जुलाई 31 -- गुरुवार को करछना विकासखंड सभागार में यूनोप्स द्वारा जल जीवन मिशन के अंतर्गत जल सहेलियों के लिए एक दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में यूनोप्स के जिला समन्वयक शिवा कांत द्विवेदी ने प्रतिभागियों को जल संरक्षण, स्वच्छ जल आपूर्ति और समुदाय-आधारित जल प्रबंधन के विभिन्न पहलुओं पर विस्तार से जानकारी दी। इसके अतिरिक्त सभी लोगों को शौचालय के नियमित उपयोग और स्वच्छता बनाए रखने के लिए जागरूक किया गया। जिला समन्वयक ने प्रतिभागियों से यह भी अपील की कि वे गांव-गांव जाकर इन जानकारियों को अन्य ग्रामीणों तक भी पहुंचाएं, ताकि सामूहिक रूप से स्वच्छता और जल प्रबंधन में सुधार हो सके।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...