पाकुड़, जुलाई 28 -- जल सहिया को स्वच्छता के प्रति किया जागरूक महेशपुर। एक संवाददाता प्रखंड सह अंचल कार्यालय परिसर स्थित सभागार भवन में सोमवार को बीडीओ सिद्धार्थ शंकर यादव की अध्यक्षता में मुख्यमंत्री सारथी योजना को लेकर जल सहियाओं की एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया। कार्यशाला में मुख्यमंत्री सारथी योजना के संताल परगना जोनल हेड रवि कुमार राम, ट्रेनर राजीव कुमार, सोनी कुमारी, पेयजल व स्वच्छता विभाग के कनीय अभियंता शुभेंदू मिश्रा उपस्थित थे। कार्यशाला में जोनल हेड तथा ट्रेनर ने बारी-बारी से उपस्थित जल सहियाओं को बताया कि झारखंड सरकार द्वारा संचालित रोजगारोन्मुखी योजना मुख्यमंत्री सारथी योजना प्रखंड स्तर पर जागरुकता कार्यक्रम चलाते हुए 18 से 35 वर्ष आयुवर्ग के बेरोजगार युवक-युवतियों को विभिन्न ट्रेडों में कौशल विकास कर (प्रशिक्षण देकर) र...