दुमका, दिसम्बर 14 -- रानेश्वर, प्रतिनिधि।प्रखंड सभा भवन में शनिवार को जल सहिया के बीच एक दिवसीय प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया। प्रशिक्षण बीडीओ राजेश कुमार सिन्हा की देख रेख में आयोजित की गई। जल जीवन मिशन के तहत जल सहिया को एफ टी के किट के माध्यम जल जांच तथा जल की गुणवत्ता एवं अनुश्रवण को लेकर प्रशिक्षण दिया गया। प्रशिक्षण के उपरांत बीडीओ राजेश कुमार सिन्हा ने जल सहिया को संबोधन किया। वहीं गांव की जल स्रोत की नियमित जांच करने की निर्देश दिया। गांव 5 की संख्या में महिला को जल जांच करने की कौशल शिखाने की बात कही गई। जल जांच की रिपोर्ट पॉर्टल में अपलोड करने की बात कही गई। सहिया को जेई समेत अन्य ने भी संबोधन किया। फोटो संख्या-12-प्रशिक्षण के दौरान मौजूद बीडीओ व अन्य - राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई 3 की ओर से किया गया कंबल वितरण रानेश्वर, प्रतिनिधि...