पलामू, अप्रैल 11 -- हैदरनगर। पोषण पखवाड़ा के तहत गुरुवार को हैदरनगर प्रखंड के परता पंचायत में जलसहिया गीता देवी की सक्रियता से स्थानीय मंदिर परिसर में गोष्ठी का आयोजन किया गया। इसमें पंचायत के सभी गांव टोलों को गंदगी मुक्त व स्वच्छ हर हाल में रखने की रणनीति बनाई गई। उन्होंने इसके लिए अधिकांश गंदगी वाले क्षेत्र के सभी घरों तक जाकर स्वच्छता रखने के प्रति जागरुकता लाने का संकल्प लिया है। खरगाड़ा व मोकहर कला पंचायत में जलसहिया रीना देवी व शगुफ्ता सुल्ताना ने ग्रामीण महिलाओं संग बैठक में कहा कि उन्हें ग्रामीणों को स्वस्थ रखने के लिए स्वच्छता अभियान जारी रखने व शौचालय का शत प्रतिशत उपयोग के लिए प्रेरित करना होगा। प्रखंड समन्वयक हरसु कुमार दयानिधि ने कहा कि गुरुवार को छ्ट्टी के बावजूद विभिन्न पंचायतों में जलसहियाओं की पोषण पखवाड़ा में स्वच्छता अ...