देहरादून, जून 19 -- देहरादून। उत्तराखंड डिप्लोमा इंजीनियर्स महासंघ ने जल संस्थान और जल निगम के राजकीयकरण की मांग की है। गुरुवार को डिप्लोमा इंजीनियर्स संघ के प्रतिनिधि मंडल ने जल संस्थान के मुख्य महाप्रबंधक डीके सिंह से मुलाकात की जिसमें दोनों विभागों के राजकीयकरण की मांग उठाई गई। विदित है कि जल संस्थान और जल निगम के अधिकारी, कर्मचारी लंबे समय से राजकीयकरण की मांग कर रहे हैं। कई बार दोनों विभागों की ओर से आंदोलन भी किए जा चुके हैं। इसके बाद अब डिप्लोमा इंजीनियर्स महासंघ भी दोनों की इस मांग के समर्थन में उतर गया है। गुरुवार को जल संस्थान के मुख्य महाप्रबंधक के साथ बैठक के दौरान प्रतिनिधि मंडल ने कहा कि दोनों विभागों के राजकीयकरण से कर्मचारियों के साथ ही आम लोगों को भी लाभ मिलेगा। प्रतिनिधि मंडल में अध्यक्ष राजेश शर्मा, महासचिव बीरेंद्र गुस...