हिन्दुस्तान ब्यूरो, फरवरी 20 -- जल संसाधन विभाग के आधिकारिक एक्स एकाउंट को साइबर अपराधियों ने हैक कर लिया है। उसे जर्मनी के राष्ट्रपति का नाम दे दिया गया है। विभाग के प्रधान सचिव संतोष कुमार मल्ल ने सभी नागरिकों, मीडिया संस्थानों और सोशल मीडिया उपयोगकर्ताओं से अनुरोध किया है कि इससे संबंधित चल रही भ्रामक खबरों पर विश्वास नहीं करें। विभाग अपने सोशल मीडिया हैंडल की सुरक्षा को लेकर गंभीर है। दरअसल, विभाग के एक्स एकाउंट को कुछ दिन पूर्व अज्ञात साइबर अपराधियों ने हैक कर लिया था। विभाग ने अगले ही दिन इसकी सूचना एक्स की सपोर्ट टीम के साथ-साथ बिहार पुलिस के साइबर सेल को भी दे दी गई थी। पिछले कुछ दिनों में ही हैकर द्वारा एक्स एकाउंट का नाम और हैंडल छह बार बदला जा चुका है। जल संसाधन विभाग के अनुसार कुछ मीडिया रिपोर्ट में बताया जा रहा है कि जर्मनी क...