बोकारो, मई 8 -- बेरमो, प्रतिनिधि डीएवी पब्लिक स्कूल टीटीपीएस ललपनिया में जल संरक्षण से संबंधित कई कार्यक्रम किए गए। प्राचार्य आकाश कुमार सिन्हा के निर्देश पर नेहा रानी ने कक्षा तीसरी से सातवीं तक के छात्र-छात्राओं के लिए ये कार्यक्रम तैयार किए। ज्योति कुमारी और अनुजा सिन्हा ने हिंदी अंग्रेजी में कहानी लेखन व कविता वाचन प्रतियोगिता करवाई। हिन्दी की प्रतियोगिता रणजीत कुमार सिंह व अंजन कुमार सिंह के निर्देशन में संपन्न की गई। अंग्रेजी प्रतियोगिताएं पारितोष पाणिग्रही, विश्वजीत साहु व अनुजा सिन्हा के निर्देशन में संपन्न की गई। चित्रकला और भाषण नेहा रानी व मुकेश कुमार के निर्देशन में कराए गए। प्राचार्य ने प्रतियोगिता में प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले छात्र-छात्राओं को पुरस्कार प्रदान किया। पाठ्य सहगामी क्रियाओं के संयोजक ज्योति...