नोएडा, जुलाई 19 -- ग्रेटर नोएडा, संवाददाता। बिसरख ब्लॉक के गांव गिरधरपुर में उम्मीद संस्था एवं भूगर्भ जल विभाग के संयुक्त तत्वावधान में जल संरक्षण गोष्ठी का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का उद्देश्य आमजन को भूमिगत जल के महत्व एवं उसके संरक्षण के प्रति जागरूक करना था। उम्मीद संस्था के संस्थापक एवं संयोजक डॉ. देवेंद्र कुमार नागर ने कहा कि हम बूंद-बूंद वर्षाजल को भूमि में रिचार्ज कर तथा जल का सीमित उपयोग कर गिरते हुए भूगर्भ जल स्तर को फिर से सुधार सकते हैं। इसके लिए प्रत्येक नागरिक को आगे आकर सहभागिता निभानी होगी। भूगर्भ जल विभाग से अर्पिता सिंह ने कहा कि घर-घर में वाटर हार्वेस्टिंग सिस्टम की व्यवस्था एवं वर्षाजल को तालाबों व जलाशयों तक पहुंचाना जल संरक्षण का सबसे प्रभावी उपाय है। हमें जल की एक-एक बूंद को सहेजने की आवश्यकता है। अंत में सभी को जल...