फर्रुखाबाद कन्नौज, जुलाई 30 -- कायमगंज, संवाददाता कन्या विद्या पीठ इंटर कॉलेज में मंगलवार को एक जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में सुल्तान सिंह एवं प्रधानाचार्य विश्व मोहिनी पांडे ने छात्राओं को पांच सूत्रीय शपथ दिलाई। इसमें पर्यावरण संरक्षण, भूजल संरक्षण, नशामुक्ति भारत, जनसंख्या नियंत्रण और सामाजिक जागरूकता जैसे अहम विषय शामिल रहे। शपथ दिलाने के साथ ही छात्राओं को जागरूक किया गया और उनसे अपील की गई कि वे स्वयं के साथ साथ अपने आसपास के लोगों को भी जागरूक करें। कार्यक्रम में विद्यालय की समस्त शिक्षिकाएं एवं छात्राएं मौजूद रहीं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...