गाज़ियाबाद, मार्च 22 -- गाजियाबाद। लोहिया नगर स्थित भगत सिंह पार्क में सेंटर फॉर वॉटर पीस संस्था ने अपना स्थापना दिवस शनिवार को जल दिवस के मौके पर मनाया। इस अवसर पर संस्था ने जल संरक्षण और प्रबंधन के प्रति लोगों को जागरूक करने के लिए माई वॉटर कैंपेन अभियान चलाया। संगठन के अध्यक्ष संजय कश्यप ने बताया कि यह अभियान जल दिवस 22 मार्च से शुरू होकर पर्यावरण दिवस पांच जून तक चलाया जाएगा। यह अभियान 10 शहरों में शुरू किया गया है। अभियान के तहत शहर के लोगों को एक आवेदन फॉर्म दिया जा रहा है। जिसमें लोग अपने क्षेत्र की जल से संबंधित शिकायतें और समाधान लिखकर संस्था को 24 अप्रैल तक भेजेंगे। इसके बाद संस्था आई शिकायतों को स्थानीय पार्षदों को सौंपेगी। इस मौके पर स्थानीय पार्षद कुलदीप त्यागी, मदन गोपाल, नवीन कुमार, मनीष, तस्लीम खान, सुरेश कुमार, रमेश चंद आ...