संतकबीरनगर, जुलाई 27 -- संतकबीरनगर, हिन्दुस्तान टीम। संतकबीरनगर जिले में खेत तालाब योजना के तहत 49 तालाबों का लक्ष्य निर्धारित किया गया है। इससे में एक तालाब अनुसूचित जाति के लिए आरक्षित है। शेष तालाब सामान्य जातियों के लिए हैं। अब तक आठ तालाबों का कूपन कट गया है और इन तालाबों की खुदाई होना तय है। जिले में खेत तालाब योजना के तहत 49 तालाब बनाए जाने हैं। इन तालाबों की लंबाई 22 मीटर चौड़ाई 20 मीटर और गहराई तीन मीटर की निर्धारित की गई है। तालाब की खोदाई की लागत एक लाख पांच हजार आंकी गई है। इसमें से 52 हजार पांच सौ रुपए का अनुदान दिया जाएगा। भूमि संरक्षण अधिकारी डीसी चौरसिया ने बताया कि तालाब में कच्चा कार्य पूरा होने के बाद अनुदान का 75 प्रतिशत धनराशि लाभार्थी के खाते में भेज दिया जाएगा। तालाब में पक्का काम होने के बाद शेष बची हुई धनराशि भी भ...