रांची, अप्रैल 12 -- रांची, हिन्दु्स्तान ब्यूरो। राज्य के सरकारी स्कूलों में 16 से 30 अप्रैल तक जल पखवाड़ा मनाया जाएगा। इसमें छात्र-छात्राएं, शिक्षक व कर्मचारी प्रार्थना सभा में जल संरक्षण का शपथ लेंगे। पखवाड़ा के पहले सप्ताह में स्कूल और घर में जल संरक्षण के महत्व को उजागर करने के लिए एसएमसी और पीटीएम की बैठक होगी। जल संरक्षण पर स्कूलों की कक्षाओं में शिक्षकों द्वारा पाठ पढ़ाया जाएगा। जिला, प्रखंड व संकुल स्तर पर छात्रों के लिए वाद विवाद, निबंध, प्रश्नोत्तरी, चिकित्सा प्रतियोगिता होगी। स्कूल और शैक्षणिक संस्थानों की वेबसाइटर पर जल संरक्षण पर जागरुकता संदेश पोस्ट किए जाएंगे। जल संरक्षण पर आधारित फोटो प्रदर्शित की जाएगी। स्कूलों में जल जनित बीमारियों, पीने के पानी के सुरक्षित संचालन के बारे में सिखाया जाएगा। वहीं, छात्रों को जल संरक्षण के प...