अल्मोड़ा, दिसम्बर 24 -- रानीखेत। आर्मी पब्लिक स्कूल में वर्षा जल संचयन के लिए संयंत्र की स्थापना हुई। 50 हजार लीटर क्षमता के संयंत्र का शुभारंभ केआरसी कमांडेंट ब्रिगेडियर एसके यादव ने किया। उन्होंने वर्षा जल संचयन को वर्तमान समय की जरूरत बताया। प्राचार्य कमलेश जोशी ने कहा कि संयंत्र के माध्यम से वर्षा के जल को संचित कर उसका उपयोग विद्यालय की विभिन्न आवश्यकताओं में किया जाएगा। इससे पर्यावरण संरक्षण को भी बढ़ावा मिलेगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...