देवघर, दिसम्बर 15 -- मारगोमुंडा प्रतिनिधि प्रखंड के उत्क्रमित मध्य विद्यालय भंडारो जलसंकट से जूझ रहा है। विद्यालय में जल संकट रहने के चलते विद्यालय में अध्यनरत स्कूली छात्र-छात्राओं सहित विद्यालय प्रबंधन को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। इस संबंध में विद्यालय के सचिव प्रभाकर मिश्रा, विद्यालय प्रबंध समिति के अध्यक्ष मुन्ना मंडल, आईटीसी शिक्षक गणेश मंडल, सहायक अध्यापक प्रह्लाद मंडल आदि ने बताया कि विद्यालय परिसर के अंदर एक बोरिंग है, जो बरसात के महीने अगस्त, सितंबर, अक्टूबर, नवंबर में पानी देता है, उसके बाद बोरिंग में पानी आना बंद हो जाता है। विद्यालय परिसर के अंदर पानी नहीं रहने से विद्यालय में स्कूली छात्रों के लिए मध्याह्न भोजन बनाने में काफी दिक्कत होती है। वहीं स्कूली बच्चों को अपने-अपने घर या फिर गांव के दूसरे चापाकल से बोतल ...