मोतिहारी, अगस्त 4 -- रक्सौल, एक संवाददाता। सीमावर्ती शहर रक्सौल में भीषण जल संकट के बीच कौड़िहार चौक पर रविवार को नगर पार्षद सोनू गुप्ता के नेतृत्व में एक दिवसीय धरना प्रदर्शन का आयोजन किया गया। जिसमें बड़ी संख्या में सामाजिक कार्यकर्ता व स्थानीय लोग शामिल हुए। नल जल योजना के फेल होने और पेय जल के समुचित प्रबंध नहीं होने पर आक्रोश प्रकट करते हुए नगर के सभी 25वार्डो में जल नल योजना में लापरवाही और अनियमितता के मामले की उच्चस्तरीय जांच की मांग की गई। सभी वार्डो में अविलंब पेय जल आपूर्ति व्यवस्था दुरुस्त करने की मांग उठी। अपने संबोधन में नगर पार्षद सोनू गुप्ता ने कहा कि जल संकट शुरू होते ही निजी कोष से तीन वाटर टैंकरों से लोगों तक पानी पहुंचाना शुरू किया,जिससे लोगों को काफी राहत मिली थी। कई हफ्तों तक यह सिलसिला चला ,लेकिन,बाद में आना कानी शुर...