बिहारशरीफ, फरवरी 18 -- जल संकट को दूर भगाओ, व्यर्थ में पानी न बहाओ जल संरक्षण के लिए बड़ाकर में छात्रों ने निकाली प्रभातफेरी फोटो जलछाजन : सिलाव के बड़ाकर में जल संरक्षण के लिए प्रभात फेरी निकालते स्कूली छात्र। साथ में भूमि संरक्षण के पदाधिकारी। बिहारशरीफ, कार्यालय प्रतिनिधि। जल संकट को दूर भगाओ, व्यर्थ में पानी न बहाओ, खेत की मिट्टी खेत में, खेत का पानी खेत में, मिट्टी है अनमोल रतन, इसे बचाओ करके जतन... आदि नारों के साथ सिलाव के बड़ाकर स्थित उर्दू उत्क्रमित प्लस टू विद्यालय के छात्रों ने मंगलवार को प्रभातफेरी निकाली। जल संरक्षण के लिए लोगों को जागरूक किया। भूमि संरक्षण के सहायक निदेशक अजीत प्रकाश ने बताया कि प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजना-जलछाजन विकास घटक 2.0 के तहत वॉटरशेड यात्रा आउटरीच अभियान के तहत पानी को बचाने के लिए लोगों को जागरूक...