दरभंगा, अगस्त 14 -- बेनीपुर। अनुमंडल में गंभीर जल संकट को लेकर मिथिलावादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष के नेतृत्व में बुधवार को एमएसयू के कार्यकर्ताओं ने अनुमंडल कार्यालय का घेराव किया और प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। मिथिलावादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अविनाश भारद्वाज ने कहा कि बेनीपुर की जनता पानी की एक-एक बूंद के लिए तरस रही है, जबकि स्थानीय प्रतिनिधि अपनी राजनीतिक स्वार्थों में व्यस्त हैं। उन्होंने कहा कि सात दिनों के भीतर इस समस्या पर कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया, तो क्षेत्र में एक बड़ा जनआंदोलन शुरू किया जाएगा।मौके पर जिप सदस्य स्वतंत्र कुमार झा,जिप सदस्य अमित ठाकुर,एमएसयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष विद्या भूषण राय, प्रखंड अध्यक्ष गौतम झा, नगर अध्यक्ष संतोष साहू समेत कई छात्र नेता और कार्यकर्ता शामिल थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृत...