गोरखपुर, जुलाई 3 -- गोरखपुर, मुख्य संवाददाता। राप्ती नगर विस्तार आवासीय योजना में जल आपूर्ति की सुविधा शुरू न होने और लगातार बिजली कटौती की समस्या से परेशान कॉलोनीवासियों ने गुरुवार को गोरखपुर विकास प्राधिकरण उपाध्यक्ष आनंद वर्धन से मुलाकात कर ज्ञापन सौंपा। संघर्ष समिति के नेतृत्व में मिले प्रतिनिधिमंडल ने मूलभूत सुविधाओं की बहाली की मांग की। जीडीए उपाध्यक्ष ने समिति की मांगों पर गंभीरता से विचार करते हुए जल्द निस्तारण के लिए आश्वस्त किया। राप्ती नगर विस्तार आवासीय योजना के आवंटी पिछले चार वर्षों से बिना पानी की सप्लाई और अस्थिर बिजली व्यवस्था के बीच रह रहे हैं। संघर्ष समिति के अध्यक्ष डॉ आर के पांडेय के नेतृत्व में कॉलोनीवासियों ने जीडीए उपाध्यक्ष आनंद वर्धन को ज्ञापन सौंपा। प्रतिनिधिमंडल ने बताया कि कॉलोनी में पानी की टंकी बन चुकी है, ल...