रुडकी, जनवरी 19 -- राष्‍ट्रीय जलविज्ञान संस्‍थान (एनआईएच) रुड़की में मंगलवार को जल शक्ति हैकाथॉन पर एक कार्यशाला का आयोजन किया जा रहा है। कार्यशाला की तैयारियों को लेकर सोमवार को एनआईएच में कर्मचारियों के बीच एक बैठक आयोजित की गई। नोडल अधिकारी डॉ. सुहास खोब्रागडे एवं समन्‍वयक डॉ. एल.एन. ठकुराल के नेतृत्‍व में हुई बैठक में कर्मचारियों की जिम्मेदारियां तय की गई। नोडल अधिकारी ने बताया कि कार्यशाला में स्‍कूल, कॉलेज, एनजीओ, र्स्‍टाटअप, तकनीकी संस्‍थान, इंजीनिय‍रिंग कॉलेज, नर्सिंग कॉलेज के छात्रों के अलावा एमएसएमई एवं आम व्‍यक्ति भी प्रतिभागिता कर रहे हैं । यदि किसी आम आदमी, कृषक, या अन्‍य क्षेत्रों में कार्य कर रहे व्‍यक्ति के मन में भी हैकाथॉन से संबंधित कोई नवाचार विचार है तो इसका सांराश 500 शब्‍दों में वह कार्यशाला के दौरान भी अपना रजिस्‍ट...