गिरडीह, नवम्बर 14 -- सरिया। झारखंड स्थापना दिवस की रजत जयंती पर गुरुवार को सरिया में कई प्रकार के कार्यक्रमों का आयोजन किया गया जिसका नेतृत्व बीडीओ एल एन तिवारी ने किया। सरिया खुर्द पंचायत में कलश यात्रा का आयोजन इसी कार्यक्रम के तहत हुआ जिसमें पंचायत भवन से 50 की संख्या में ग्रामीण महिलाएं व एस एच जी की महिला सदस्यों ने एक ही रंग के वस्त्रों में अपने सर पर कलश लेकर छोटकी सरिया से पैदल चलकर खेडुआ नदी पहुंची। इसका नेतृत्व बीडीओ एवं मुखिया भुनेश्वर मंडल ने किया। लोग खेडुआ नदी पहुंचकर इसमें कलश में मौजूद चीजों का अर्पण किया। बीडीओ ने बताया कि इससे लोगों के बीच में जल व भूमि संरक्षण के प्रति जागरूकता लाना है वहीं दूसरी ओर एक साईकिल यात्रा भी आयोजित की गई जो झंडा चौक से शिवशक्ति धाम पहुंची। इसे स्वास्थ्य के प्रति जागरूकता का नाम दिया गया।

हिं...