चमोली, जुलाई 19 -- शिव भक्त कांवड़िये अब शिव के धाम ही नहीं श्री हरि विष्णु के धाम बदरीनाथ में भी जल लेने पहुंच रहे हैं। कुछ कांवड़िये यहां से जल लेकर अपने अपने क्षेत्र के शिव मंदिरों में जा रहे हैं। अधिकांश कांवड़िये मोटर साइकिल से बदरीनाथ आ रहे हैं। इन मोटर साइकिल पर कांवड़ियों ने जल के पीपे रखे हैं। बदरीनाथ के साथ ही कांवड़िये मोटर साइकिल से गोपेश्वर गोपीनाथ मंदिर भी पहुंच रहे हैं। केदारनाथ की यात्रा के बाद कांवड़िये चोपता मंडल सड़क से गोपेश्वर कल्पेश्वर पहुंच रहे हैं। कुछ कांवड़ यात्रियों द्वारा नियमों की अनदेखी कर ध्वनि प्रदूषण फैलाने की घटनाएं भी सामने आ रही हैं। विशेष रूप से मोटरसाइकिलों में रेट्रो साइलेंसर लगाकर तेज आवाज में चलाना स्थानीय लोगों के लिए परेशानी का सबब बनता जा रहा था। शिकायतों को पुलिस अधीक्षक सर्वेश पंवार ने गंभीरता...