फर्रुखाबाद कन्नौज, जनवरी 21 -- फर्रुखाबाद। शमसाबाद के गांव भगवानपुर स्थित नगला बसोला जाने वाले मुख्य मार्ग पर नाली बंद होने से जलभराव की गंभीर समस्या बनी हुई है। नाली का गंदा पानी करीब 50 मीटर से अधिक दूरी तक सड़क पर फैला हुआ है, जिससे वाहन चालकों और पैदल राहगीरों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। सड़क पर पानी भरे रहने से फिसलन बनी रहती है और आए दिन हादसे की आशंका भी बनी रहती है । ग्रामीणों राकेश, सुखदेव, रामनरेश, मुंगालाल, लालू, कल्लू, रमेश कुमार सहित अन्य लोगों ने बताया कि यह समस्या कई महीनों से बनी हुई है। जलभराव के कारण आसपास गंदगी फैल रही है और मच्छरों का प्रकोप बढ़ गया है, जिससे संक्रामक बीमारियों का खतरा भी बना हुआ है। ग्रामीणों ने ग्राम पंचायत से नाली की सफाई व मरम्मत कराकर जलभराव की समस्या से निजात दिलाने की मांग की है। ...