मुरादाबाद, अगस्त 5 -- संपूर्ण स्वच्छता का नारा गांव में बेमानी नजर आ रहा है। बरसात ने साफ सफाई और जल निकासी की पोल खोल दी है। जनपद की 643 ग्राम पंचायतों में कमोबेश यही स्थिति है। तीन दिनों की बरसात ने लोगों का जीना दुश्वार कर दिया है। दिल्ली रोड स्थित रतनपुर कला गांव बानगी भर है, यहां तीस हजार से अधिक की आबादी है। 9400 लोगों ने प्रधान के चुनाव में मतदान किया था। गांव की हर गली जल भराव से जूझ रही है। लाल मस्जिद क्षेत्र में कचरा ने लोगों को घरों में कैद कर दिया है। डिलारी के सलेम सराय गांव में कई लोगों की चौखट तक पानी पहुंच गया है। जल भराव की वजह से लोगों के दरवाजे पर कूड़ा कचरा तैरता देखा जा रहा है। उमरी सब्जीपुर के ग्रामीणों ने जलभराव और गंदगी की शिकायत अफसरों से की है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प...