नई दिल्ली, दिसम्बर 27 -- नई दिल्ली, का. सं.। वेस्ट विनोद नगर में रहने वाले एक शख्स को पानी का कनेक्शन काटने का झांसा देकर साइबर जालसाज ने उनके खाते से 99 हजार रुपये निकाल लिए। पुलिस ने केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पुलिस ने बताया कि 50 वर्षीय शशि कुमार वेस्ट विनोद नगर इलाके में रहते हैं। उनके पास एक अज्ञात मोबाइल नंबर से पानी का कनेक्शन काटने का मैसेज आया था। इसके बाद दूसरे नंबर से वाट्सऐप कॉल आई। कॉल करने वाले ने खुद को जलबोर्ड का कर्मचारी बताया और पीड़ित से केएनओ नंबर मांगा। साथ ही 10 रुपये का भुगतान करने को कहा। उन्होंने भुगतान किया, लेकिन ट्रांजेक्शन असफल रहा। इसके बाद दो बार में उनके खाते से 99 हजार 279 रुपये निकाल लिए।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...