गढ़वा, मई 7 -- धुरकी, प्रतिनिधि। थानांतर्गत सुखलदरी जलप्रपात में स्नान के क्रम में डूबे खाला गांव निवासी जलील अंसारी का पुत्र 15 वर्षीय तबरेज अंसारी को बुधवार को स्थानीय गोताखोरों की मदद से बाहर निकाला गया। पुलिस ने शव को कब्जे में कर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया। बताया जाता है कि मंगलवार को तबरेज अन्य चार दोस्तों के साथ नहाने गया था। उसी क्रम में वह डूब गया जबकि अन्य दोस्त सुरक्षित रहे। सूचना मिलने पर थाना प्रभारी उपेंद्र कुमार यादव सहित खाला गांव के लोगों ने घटनास्थल पर रात भर मुस्तैदी के साथ रहे। स्थानीय गोताखोर राजेश परहिया, मुकेश परहिया सहित आठ लोगों ने शव को खोज निकाला। घटनास्थल पर प्रखंड विकास पदाधिकारी जुल्फिकार अंसारी ने प्रभावित परिवार जनों से मिलकर ढांढ़स बंधाया। साथ ही मुआवजा राशि के तौर पर चार लाख रुपया सहित अन्य सु...