देहरादून, जुलाई 17 -- सचिव पेयजल शैलेश बगोली ने निलंबन के जारी किए आदेश दो दिन पहले ही विजिलेंस की खुली जांच के हुए थे आदेश देहरादून, मुख्य संवाददाता। जल निगम प्रभारी मुख्य अभियंता कुमाऊं सुजीत कुमार विकास को निलंबित कर दिया गया है। सचिव पेयजल शैलेश बगोली ने गुरुवार को निलंबन के आदेश जारी किए। दो दिन पहले ही कार्मिक सतर्कता विभाग ने उनके खिलाफ विजिलेंस की खुली जांच के आदेश किए थे। विजिलेंस की खुली जांच और निलंबन की कार्रवाई संजय कुमार निवासी काशीपुर की शिकायत पर की गई। सचिव पेयजल शैलेश बगोली ने बताया कि संजय कुमार ने शपथ पत्र पर शिकायत दर्ज कराई थी कि प्रभारी मुख्य अभियंता सुजीत कुमार विकास ने मैसर्स हर्ष इंटरप्राइजेज का जल निगम में पंजीकरण और काम दिलाने का आश्वासन दिया था। इसकी एवज में संजय कुमार ने अपनी फर्म के माध्यम से बैंक ऑफ बड़ौदा ...