बहराइच, जुलाई 9 -- रिसिया,संवाददाता। रिसिया नगर में अमृत 2.0 योजना की तहत जल निगम की ओर से खोदी गई सड़क अब आम जन के लिए मुसीबत बनती जा रही है। जल निगम की लापरवाही से खुदी सड़क के बिल्कुल किनारे सुरंग जैसे होल गन गए। उस होल में बाइक सवार या कोई पैदल जा रहा इंसान अगर गिर जाए तो उसका पता नहीं चलेगा। लोग हटबचकर चल रहे हैं। दरअसल रिसिया के वार्ड रविदास नगर से शास्त्री नगर होकर श्री संतोषी माता मंदिर की ओर जाने वाली अति व्यस्त सड़क पर बीपीडी रिजॉर्ट के निकट काफी बड़े होल बन गए है। इस सड़क को कुछ दिन पूर्व जल निगम ने खोदकर पाइप लाइन बिछाई थी। तब लोगों ने जल निगम के कार्य करने तरीके पर आपत्ति जताई थी। जिला प्रशासन से शिकायत भी की थी। लेकिन जल निगम की ओर से सही ढंग से सड़क की पैंचिंग नही कराई गई थी। लापरवाही से कार्य किए गए थे,अब बरसात होते ही सड़...