चंदौली, जनवरी 12 -- सकलडीहा, हिन्दुस्तान संवाद। सकलडीहा में हाइवे सड़क निर्माण के दौरान जल निगम की कई बार पाइप टूटने से पेयजल आपूर्ति बार बार बाधित हो जा रही है। बीते दो सप्ताह से नागेपुर काली माता मंदिर के समीप जल निगम की पाइप क्षतिग्रस्त होने से पेयजल आपूर्ति बाधित है। कार्यदायी संस्था की ओर से टूटी पाइप मरम्मत को लेकर विभागीय अधिकारी अनजान बने हुए है। उपभोक्ताओं को दूषित पानी पीना पड़ रहा है। इससे लोगों में आक्रोश है। व्यापारियों ने आरोप लगाया कि सकलडीहा में तीन साल से सड़क निर्माण के दौरान दर्जनों बार जल निगम की पाइप क्षतिग्रस्त हो जाने से पेयजल आपूर्ति ठप हो गया था। मरम्मत के बाद पेयजल आपूर्ति शुरू होने पर उपभोक्ताओं को दूषित और दुर्गंध भरा पानी सप्लाई होने से लोग बीमार हो रहे है। बीते दो सप्ताह से काली माता मंदिर के समीप सड़क निर्मा...