जहानाबाद, जून 7 -- वार्ड के मोहल्ले में नाली - गली के निर्माण तक सीमित रहा विकास बनाए गए आधे दर्जन छोटे नाले जल निकासी के लिए नहीं हो रहा कारगर अवैध कब्जा व उड़ाही नहीं होने से सिकुड़ता गया देवरिया नाला 100 साल पुराना नाला जल निकासी में है सक्षम संजय पांडेय जहानाबाद। इस शहर में जल निकासी के लिए कभी भी कोई ठोस योजना नहीं बनी। ड्रेनेज सिस्टम को मूर्त रूप नहीं दिया गया। केवल सभी 33 वार्डों के गली - मोहल्ले में नालियों का निर्माण और गलियों को बनाने के नाम पर करोडों रुपए व्यय किए गए। हर वित्तीय वर्ष में चार से पांच करोड रुपए तक की योजनाएं ली गई, लेकिन शहर से जल निकासी की समस्या का समाधान करने की दिशा में कोई भी ठोस कार्य नहीं किए गए। इधर कुछ वर्षों में करीब आते दर्जन जो छोटे-छोटे नाले बने हैं वह भी कारगर साबित नहीं हो रहा है। लोगों के घरों के आं...