बाराबंकी, दिसम्बर 13 -- रामसनेहीघाट। विकास खंड बनीकोडर अंतर्गत ग्राम पंचायत हथौधा के सनाकापुर गांव में जल निकासी की समुचित व्यवस्था न होने से किसान गंभीर परेशानी का सामना कर रहे हैं। गांव के घरों से निकलने वाला गंदा पानी नालियों के जरिए सीधे किसानों के खेतों में पहुंच रहा है, जिससे खेतों में लगातार जलभराव बना हुआ है। इसके चलते किसानों की गेहूं की फसल सड़ने लगी है और कई बीघा में खड़ी फसल पूरी तरह बर्बाद हो रही है। किसानों के मुताबिक नालियों का पानी निकास तालाब तक न पहुंच पाने के कारण समस्या दिन-प्रतिदिन गंभीर होती जा रही है। किसान रामदीन, लल्लन सहित अन्य किसानों ने बताया कि इस संबंध में कई बार ग्राम पंचायत के जिम्मेदारों को अवगत कराया गया, लेकिन अब तक कोई ठोस कार्रवाई नहीं हुई है। किसानों ने प्रशासन से मांग की है कि जल्द से जल्द गांव में जल ...