गाजीपुर, अक्टूबर 9 -- जमानियां, हिन्दुस्तान संवाद। विकास खंड के ग्राम बेटावर कला में दो लोगों की लड़ाई में जलनिकासी नहीं हो पा रही थी। इस कारण गांव में पानी भरने लगा था। सूचना पर तहसीलदार राम नारायण वर्मा, नायब तहसीलदार जितेंद्र कुमार के साथ क्षेत्रीय लेखपाल, कानूनगो एवं एसआई दिनेश सिंह मौके पर पहुंचे। दोनों स्थान पर मेड़ को खुदवाकर पानी की निकासी करायी। तहसीलदार ने बताया कि बहुत दिनों से दो पक्षों में तनातनी के चलते मेड बांधने के कारण रोड के साथ गांव में पानी इकट्ठा होने लगा। ग्रामीणों के सामने गंभीर समस्या खड़ी हो गई। जिसके समाधान के लिए उचित कदम उठाया गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...